जर्मनी के युवा टेनिस प्लेयर एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। स्टार टेनिस प्लेयर ने शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के अंतिम-8 में स्थान हासिल किया है।
दुनिया के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी ज्वेरेव ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में रूस के कारेन काचनोव को एकतरफा शिक़स्त दी। ज्वेरेव ने काचनोव को 4-6, 7-6, (7-4) 2-6, 6-3, 6-3 से करारी मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया। दोनों के बीच यह मैच पांच सेट तक चला।
वर्ल्ड नंबर 38 काचनोव जर्मनी टेनिस स्टार ज्वेरेव के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और अंत में उनको करारी शिक़स्त झेलनी पड़ी। एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने यह मुकाबला मात्र 3 घंटे और 29 मिनट में अपने नाम कर लिया, वहीँ कारेन काचनोव ने भी अच्छा खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन उनकी महनत कुछ काम नहीं आई.
फ्रेंच ओपन में एलेक्जेंडर ज्वेरेव का अगला मुकाबला डोमिनिक थीम के खिलाफ़ होगा। दोनों खिलाड़ियो की कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में बने रहने की होगी।