भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जाता है. अब चाहे वो क्रिकेट का मैदान हो, या हॉकी का या फिर कबड्डी का. दोनों देशों के बीच कशीदगी लगातार बनी रहती है. दुबई में इस महीने के अंत में आयोजित होने वाले कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट 2018 में भी भारत-पाकिस्तान की टीमें टकराने वाली हैं.

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप मैचों में दो बार 22 और 25 जून को भिड़ेंगी। 23 और 26 जून को भारत का सामना केन्या से होगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको तीन-तीन के दो ग्रुपों में शामिल किया गया है. ग्रुप ए में भारत-पाक के अलावा केन्या की टीम शामिल है. बता दें कि ग्रुप में मौजूद हर एक टीम को दो-दो बार आपस में भिड़ना है.

भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही ज़बरदस्त प्रदर्शन करता आया है. टीम इंडिया ने कई बार पाकिस्तान को बुरी तरह चित किया है. कबड्डी के मैदान में भी भारत-पाक कई बार एक दूसरे के आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों के बीच मैच को लेकर फैंस भी बड़े उत्साहित नज़र आते हैं.

इंडो-पाक वॉर 2013 में भारत में आयोजित कबड्डी विश्वकप में भी देखा जा चुका है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में मेहमान पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से पटखनी दी थी. इस विश्वकप में भारत के बलवीर सिंह दुल्ला सबसे बेहतरीन रेडर रहे थे. इतना ही नहीं उनको बेस्ट स्टॉपर भी घोषित किया गया था.  टूर्नामेंट में 11 टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत ने पाकिस्तान को विश्वकप के फाइनल में 48 – 39 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया था.

देखिए यह वीडियो:

YouTube video

 

सौजन्य से: पीटीसी न्यूज़

Leave a comment