प्रो कबड्डी लीग सीज़न 6 के लिए पुणेरी पलटन ने अशान कुमार को अपनी टीम का नया कोच नियुक्त किया है. पीकेएल 2018 का आगाज़ इस साल अक्टूबर में होगा।
बता दें कि अशान कुमार कबड्डी के एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स से कबड्डी कोचिंग का डिप्लोमा भी प्राप्त किया हुआ है. एक कबड्डी खिलाड़ी के रूप में उनका करियर बेहद शानदार रहा है, वहीं उन्होंने कोच की भूमिका भी सकुशल निभाई है. अशान कुमार हरियाणावी टीम के कोच पद का भी कार्यभार संभाल चुके हैं.
अशान बीजिंग में 11वें एशियाई खेलों के दौरान भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम को अपनी कप्तानी में गोल्ड भी दिला चुके हैं. इसके अलावा वो दूसरे, चौथे और छठे साउथ एशियन खेलों के दौरान भी भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.
अशान कुमार ने एक प्रेस वार्ता में कहा, “मैं पुणेरी पलटन से जुड़ने को काफी उत्साहित हूं. यह एक बेहद शानदार टीम है और मैं पीकेएल सीज़न 6 में इसके और बेहतर प्रदर्शन की कामना करता हूं.”
बतादें कि अशान को 1999 में अर्जुन पुरस्कार, 1994 में हरियाणा सरकार की जानिब से भीम पुरस्कार और 1993 में अखिल भारतीय कबड्डी संघ द्वारा भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया जा चुका है।
सीजन 6 के लिए पुणेरी पलटन में दिग्गज खिलाड़ियों और नए युवा खिलाड़ियों की भरमार से यह टीम एक नए जोश में नजर आने वाली है। आगामी सीजन में यह टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है क्योंकि टीम के पास अपने पुराने खिलाड़ी और नए खिलाड़ियों का मिश्रण है. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो बड़े से बड़े विपक्षियों को धूल चटाने का माद्दा रखते हैं.