बेंगलुरु बुल्स के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते प्रो कबड्डी सीज़न-6 का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में बेंगलुरु ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 38-33 के अंतर से शिकस्त दी. बता दें कि ये बेंगलुरु बुल्स टीम का पहला खिताब भी है.

टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में बेंगलुरु पहले हाफ के बाद 9-16 से पीछे चल रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला जीत लिया.

इस मैच के स्टार पवन कुमार सहरावत ने 22 रेड अंक हासिल किए. बेंगलुरु दूसरी बार फाइनल में खेल रही थी, जहां उन्होंने पहली बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया, वहीँ गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स लगातार दूसरी बार खिताब जीतने में असफल रही.

बेंगलुरू के लिए पवन ने इस सीजन में अपने 250 रेड पॉइंट्स भी पूरे कर लिए. पवन का इस सीजन में यह 13वां सुपर-10 है.

Leave a comment