वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 6 के लिए 30 और 31 मई को खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें कई खिलाड़ियों की कीमत एक करोड़ के पार गई. हरियाणा फ्रेंचाइजी ने मोनू गोयत को 1.51 करोड़ में खरीदा, जो प्रो कबड्डी लीग के सबसे मेहेंगे खिलाड़ी बने. इसके अलावा एक करोड़ रूपये में यू मुंबा टीम का हिस्सा बने ईरान के फैज़ल अत्राचली प्रो कबड्डी लीग के सबसे पहले करोड़पति खिलाड़ी बने थे.
आइये अब उन खिलाड़ियों की सूची पर नज़र डालते हैं, जो वीवो प्रो कबड्डी लीग 2018 की नीलामी में सबसे महंगे बिके:
मोनू गोयत: हांसी की जगदीश कॉलोनी में रहने वाले मोनू गोयत ने नामी-गिरामी विदेशी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए कबड्डी की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया था. मोनू गोयत प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुए थे. प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा था. हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू को 1.51 करोड़ रुपए की बोली देकर खरीदा था.
राहुल चौधरी: स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी तेलुगु टाइटंस का हिस्सा हैं. वो तेलुगु टीम की तरफ से अपने खेल का लोहा मनवाते दिखाई देंगे। विपक्षियों को आसानी से छकाने वाले राहुल 1.29 करोड़ रूपये में तेलुगु टाइटंस का हिस्सा बने हैं.
नितिन तोमर: पीेकेएल सीज़न 6 की नीलामी में नितिन तीसरे सबसे मेहेंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें पुणेरी पलटन ने 1.15 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. नितिन यूपी योद्धास के कप्तान भी रह चुके हैं. लीग के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक नितिन तोमर इस बार पुणे की टीम मे खेलते नज़र आएंगे।
दीपक हूडा: स्टार ऑलराउंडर को जयपुर पिंक पैंथर्स टीम ने 1.15 करोड़ में खरीदा है. दीपक जयपुर की टीम में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. वो इससे पहले पुणेरी पलटन टीम की कमान भी संभाल चुके हैं.
फैज़ल अत्राचली: ईरान के स्टार कबड्डी प्लेयर फैज़ल अत्राचली को यू मुंबा टीम ने 1 करोड़ रूपये में खरीदा था। अत्राचली प्रो कबड्डी लीग में पहले करोड़पति खिलाड़ी बने थे. आपको बता दें कि फैजल अत्राचली एक जबरदस्त डिफेंडर है। मैदान पर वो हमेशा चौकन्ने रहते हैं. पिछले सीजन में गुजरात फार्च्यून टीम का हिस्सा रहे अत्राचली कीचड़ में प्रैक्टिस किया करते थे।
सुरेंद्र नाडा: हरियाणा स्टीलर्स टीम का 75 लाख में हिस्सा बने सुरेंद्र एक ज़बरदस्त कबड्डी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा उनको हरियाणा टीम का कप्तान भी बनाया गया है. बिलकुल नई दिखने वाली हरियाणा स्टीलर्स टीम के लिए सुरेंद्र नाडा का अनुभव काम आएगा।
अबूज़र मिघानी: एक डिफेंडर के रूप में मैदान पर विपक्षियों को हमेशा चित करने वाले अबूज़र को तेलुगु टाइटंस ने 75 लाख रूपये की बोली लगाकर खरीदा है. प्रो कबड्डी लीग सीज़न 6 में वो सातवें सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.