वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 6 के लिए 30 और 31 मई को खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें कई खिलाड़ियों की कीमत एक करोड़ के पार गई। हरियाणा फ्रेंचाइजी ने मोनू गोयत को 1.51 करोड़ में खरीदा, जो प्रो कबड्डी लीग के सबसे मेहेंगे खिलाड़ी बने। इसके अलावा ईरान के फैज़ल अत्राचली प्रो कबड्डी लीग के सबसे पहले करोड़पति खिलाड़ी बने। यू मुम्बा ने उन्हें एक करोड़ में खरीदा था।

वहीं दबंग दिल्ली टीम की मालिक राधा कपूर इस बार अपनी टीम को लेकर काफी संतुष्ट नज़र आ रही हैं। उन्हें भरोसा है कि जो टीम उन्होंने खरीदी है वो अब तक की दिल्ली की सबसे संतुलित टीम है। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में दबंग दिल्ली कभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। दिल्ली को हर बार मायूसी ही हाथ लगी है। मगर इस बार टीम के हौंसले काफी बुलंद नज़र आ रहे हैं। राहुल चौधरी की टीम में मौजूदगी इस टीम को और मजबूत बनाती है।

दिल्ली की टीम में 6 रेडर शामिल हैं, जिसमें यू मुम्बा और पिंक पैंथर्स की तरफ से खेल चुके दिग्गज शाबीर बासु मौजूद हैं। सीज़न पांच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए शाबीर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। लेकिन इस बार दिल्ली के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।

उनके अलावा चंद्रन रंजीत, पवन कादिया, थाईलैंड के खोमसन थोंगखाम आदि इस टीम में शामिल हैं। जनकी मौजूदगी दबंग दिल्ली टीम को और मजबूत बनाती है। अगर ये सब खिलाड़ी एक जुट होकर खेलते हैं, तो इस बार दिल्ली के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका होगा।

दबंग दिल्ली में डिफेंडर्स के रूप में 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें पटना पाइरेट्स से खेल चुके विशाल मने, सीज़न 3 में दिल्ली से ही खेल चुके रविंद्र पहल मुख्य खिलाड़ी हैं।

दबंग दिल्ली इस बार प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Leave a comment