वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 6 की नीलामी शुरू होने वाली है. मुंबई में 30 और 31 मई को होने वाले पीकेएल की नीलामी में 12 टीमों की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। इस नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिन्हें उनकी क्षमता और अनुभव की वजह से बड़ा फायदा मिल सकता है. आखिरी सीज़न में कम राशि में बिकने वाले कुछ खिलाड़ी अब की बार ऊंची रकम पा सकते हैं.
आइये अब नज़र डालते हैं उन टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची पर, जिनको आगामी सीज़न की नीलामी में ज़बरदस्त फायदा मिल सकता है:
रण सिंह: रण सिंह एक अनुभवी और प्रतिभावान ऑलराउंडर हैं. उनका नाम मंजीत चिलर, दीपक निवास हूडा जैसे ऑलराउंडरों के साथ लिया जाता है. बेहतरीन डिफेंड के लिए मशहूर रण सिंह ने 23 मैचों में 64 अंक बटोरे हैं. उनमें विपक्षियों को परखने की ज़बरदस्त क्षमता है.
जसवीर सिंह: आखिरी सीज़न में जयपुर पैंथर्स का हिस्सा रहे जसवीर सिंह अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीज़न में ज़बरदस्त प्रदर्शन कर सब को चौंका दिया था. जसबीर सिंह के 61 मैचों में 337 अंक हैं. आगामी सीज़न की नीलामी में उनको अच्छा फायदा मिलने की उम्मीद है.
धर्माराज चेरालाथन: बेंगलुरु बुल्स, तेलुगु टाइटंस, पटना पाइरेट्स और पुणेरी पलटन का हिस्सा रह चुके धर्माराज एक अनुभवी और कौशल कबड्डी खिलाड़ी हैं. वो 2016 कबड्डी विश्वकप में विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. तमिल नाडु में जन्मे इस 43 वर्षीय स्टार कबड्डी प्लेयर ने अच्छे-अच्छों को धूल चटाई है.
शब्बीर बापू: दिग्गज शब्बीर बापू आखिरी सीज़न में यूं मुम्बा का हिस्सा रहे थे. सीज़न पांच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए शब्बीर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इस बार शब्बीर बापू को प्रो कबड्डी लीग के आगामी सत्र की नीलामी में बड़ी उम्मीद ज़रूर होगी।
सचिन शिंगाडे: अनुभवी कबड्डी प्लेयर सचिन शिंगाडे का पांचवां सीज़न बिलकुल अच्छा नहीं रहा था. जहां उन्होंने अपने 26 मैचों में कुल 22 अंक प्राप्त किए थे. इस बार उनको अच्छा करने की उम्मीद होगी। इतना ही नहीं वो ये भी चाहेंगे कि आगामी सत्र की नीलामी में उनको अच्छा फायदा मिले।