वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 6 की नीलामी शुरू होने वाली है. मुंबई में 30 और 31 मई को होने वाले पीकेएल की नीलामी में 12 टीमों की फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। इस दौरान यह देखना काफी दिलचस्प होगी कि मंजीत चिल्लर, दीपक निवास हूडा जैसे ऑलराउंडर कितनी रकम में बिकते हैं.
किसी भी टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है, जो अपनी टीम के हर विभाग में मददगार साबित होता है. ये 5 ऑलराउंडर प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीज़न में फ्रेंचाइजियों द्वारा बड़ी रकम पा सकते हैं:
दीपक निवास हूडा: प्रो कबड्डी लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन करते आए दीपक निवास हूडा एक ज़बरदस्त ऑलराउंडर हैं. पांचवें सीज़न में उनको पुणेरी पलटन द्वारा रिटेन किया गया था. इतना ही नहीं इस दौरान उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी. पांचवें सीज़न में दीपक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. उन्होंने 24 मैचों में 172 अंक बटोरे थे. इस बार भी फ्रेंचाइजियों की निगाहें दीपक पर रहेंगी। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उनको कितनी रकम में खरीदा जाएगा।
मंजीत चिल्लर: कबड्डी के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक मंजीत चिल्लर अपने विपक्षियों को बड़ी चालाकी से छकाने के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं वो बेंगलुरु बुल्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और पुणेरी पलटन टीमों के कप्तान भी रह चुके हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि कबड्डी में उनका प्रदर्शन अब तक बहुत शानदार रहा है. इसको देखते हुए सीज़न 6 की नीलामी में उनको काफी फायदा मिलने की उम्मीद है.
राजेश नरवाल: 28 वर्षीय राजेश नरवाल काफी अनुभवी हैं और वो अपने विपक्षियों को आसानी से पटखनी देने के लिए जाने जाते हैं. हरियाणा में जन्मे इस ऑलराउंडर ने 76 मैचों में 377 अंक बटोरे हैं. राजेश नरवाल को भी आगामी सीज़न की नीलामी में बड़ा फायदा मिल सकता हैं.
नितिन रावल: अपने पहले ही सीज़न में 21 मैचों में 65 अंक हासिल करने वाले ऑलराउंडर नितिन रावल एक शानदार ऑलराउंडर हैं. मैदान में हर समय चुस्त दिखने वाले नितिन जयपुर पिंक पेंथर्स की ओर से खेल चुके हैं, जहाँ उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. इस बार नीलामी में उनको फायदा मिलने की उम्मीद होगी।
विजय: 21 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर ने पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया था। विजय ने प्रदीप नरवाल की कप्तानी में प्रो कबड्डी लीग में पदार्पण किया था. विजय ने अपने 19 मैचों में 64 अंक हासिल किए हैं.