स्टार कबड्डी प्लेयर दीपक नरवाल आगामी प्रो कबड्डी लीग में खेलने को बड़े उत्साहित हैं। पटना पाइरेट्स द्वारा 57 लाख की बड़ी राशि में खरीदे गए दीपक नरवाल पीकेएल सीज़न 6 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं।

बता दें कि दीपक कबड्डी के मैदान में रेडर की भूमिका निभाते हैं। हमेशा चुस्त नज़र आने वाले दीपक अब तक अपने खेल का लोहा मनवाते आए हैं। दीपक पिछले सीजन में बंगाल वॉरियर्स की तरफ से खेले और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। मगर इस सीज़न में उन्हें तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स में शामिल किया गया है।

युवा कबड्डी स्टार दीपक नरवाल ने एक इंटरव्यू में कहा, “जिस तरह यह खेल लीग के जरिए नई ऊंचाइयों को छू रहा है, उससे लगता है कि आने वाले समय में क्रिकेट से भी ज्यादा लोग इसे पसंद करेंगे। कबड्डी को फैंस का बखूबी समर्थन मिल रहा है।”

दीपक ने उम्मीद जताई कि आने वाला सीज़न बहुत ख़ास होने वाला है और उसमें वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

Leave a comment