स्टार कबड्डी खिलाड़ी मोनू गोयत ने नामी-गिरामी विदेशी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल किया. वो प्रो कबड्डी लीग सीजन 6 में सबसे महेंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे. हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपए की बोली देकर खरीदा था.

इस दौरान नीलामी के वक़्त वहां मौजूद सभी फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के आगामी सत्र की नीलामी के पहले ही दिन 6 खिलाड़ियों ने एक करोड़ रूपए को पार कर नया कीर्तिमान रचा था. इसमें सबसे पहले ईरान के स्टार कबड्डी खिलाड़ी और डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले फैज़ल अत्राचली एक करोड़ में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने. उनको यू मुम्बा ने एक करोड़ में खरीदा था, वहीं ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी एक करोड़ से ज्यादा में बिकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

इसके अलावा मोनू गोयत पीकेेएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. अगर मोनू गोयत के परिवार की बात की जाए तो उनके पिता रामभक्त गोयत पेशे से एक किसान हैं, वहीं मोनू की मां के कंधों पर घर चलाने की जिम्मेदारी है. मोनू के घर के माहौल को देखकर यह बिलकुल नहीं लगता कि ये किसी बड़े खिलाड़ी का घर है.

उल्लेखनीय है कि पीकेएल के इस सीजन में खिलाड़ियों की कीमत 12 गुना तक बढ़ी है। बता दें कि मोनू गोयात से पहले यह कारनामा राहुल चौधरी के नाम था, जिन्हें दबंग दिल्ली ने 1 करोड़ 29 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

Leave a comment