दुबई में 22 से 30 जून तक होने वाले कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट 2018 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट में भारत, ईरान, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, केन्या और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा। सभी मैच भारतीय समयनुसार रात के आठ बजे से प्रसारित किए जाएंगे। बता दें कि टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई के अल-वस्ल स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन द्वारा किया जाएगा।

कबड्डी टूर्नामेंट में भारत का पहला मुक़ाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 22 जून को खेला जाएगा। टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें 3 – 3 टीमें शामिल हैं। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और केन्या की टीमें शामिल हैं, वहीं ग्रुप बी में दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना और ईरान की टीमों को रखा गया है। टूर्नामेंट का खिताबी मुक़ाबला 30 जून को, जबकि दोनों सेमीफाइनल 29 जून को खेले जाएंगे। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप मैचों में दो बार 22 और 25 जून को भिड़ेंगी। 23 और 26 जून को भारत का सामना केन्या से होगा। दोनों ग्रुप में हर टीम दो-दो बार एक दूसरे से खेलेगी।

अजय ठाकुर की कप्तानी में टीम इण्डिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस टीम को हराना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल होगा।

Leave a comment