दुबई में इस महीने के अंत में होने वाले कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय कबड्डी टीम का एलान कर दिया गया है. टीम की कमान अजय ठाकुर के हाथों में सौंपी गई है. भारतीय टीम के चुनाव को लेकर 26 मई को भारतीय एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन की चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें बलवान सिंह, रामबीर सिंह, राम मेहर सिंह और एल श्रीनिवास रेड्डी शामिल रहे थे।
 

भारतीय कबड्डी टीम में मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल, दीपक निवास हूडा (सभी ऑलराउंडर), गिरीश मारुती एर्नाक, सुरेंदर नाडा, मोहित छिल्लर, राजू लाल चौधरी, सुरजीत नरवाल (सभी डिफेंडर),परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, अजय ठाकुर (कप्तान), रिशांक देवाडिगा, मोनू गोयत, रोहित कुमार (सभी रेडर) को चयनित किया गया है.

फिलहाल भारतीय टीम हरियाणा के ट्रेनिंग कैंप में अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी में जुटी है. कोच रामबीर सिंह ने कहा कि एशियाई खेलों से पहले टीम की निगाह कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट पर टिकी हैं.

आपको बता दें कि दुबई में 22 से 30 जून तक होने वाले कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट 2018 में भारत, ईरान, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, केन्या और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर किया जाना है। सभी मैच भारतीय समयनुसार रात के आठ बजे से प्रसारित होंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई के अल-वस्ल स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

Leave a comment