भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर कबड्डी के खेल में पदमश्री पुरस्कार पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि अजय ठाकुर नवंबर 2017 से टीम इंडिया के कप्तान हैं.

अजय भारत को 6 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं में गोल्ड और एक में कांस्य दिला चुके हैं. उन्होंने सोलन जिले के दभोटा स्कूल टीम की कप्तानी से अपना कबड्डी का सफ़र शुरू किया था और इस सफ़र को भारतीय कबड्डी टीम की कप्तानी तक जा पहुंचाया.

अजय ठाकुर का जन्म 1 मई 1986 को नालागढ़, हिमाचल प्रदेश में हुआ था. अजय ने अपना ग्रेजुएशन शिमला यूनिवर्सिटी से पूरा किया. वह प्रो कबड्डी में तमिल थलाइवा के भी कप्तान हैं.

अजय कबड्डी के मैदान में 7 नंबर की जर्सी के साथ खेलते हैं. वह प्रो कबड्डी में अब तक बेंगलुरु बुल्स (सीजन 1-2), पुणेरी पलटन (सीजन 3-4) और तमिल थलाइवास (सीजन 5-6) के लिए खेल चुके हैं. कबड्डी में उनका स्वभाव काफी आक्रामक रहता है.

Leave a comment