लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने सोमवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हराया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद लखनऊ ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 169 रन बनाए थे।
170 रनों का पीछा करने उतरी एसआरएच 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना पाई। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी (44) और निकोलस पूरन (34) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई दूसरा खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 12 रनों से यह मैच हार गई। इसी के साथ टूर्नामेंट में टीम ने अपनी लगातार दूसरी हार दर्ज की। लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया, जबकि जेसन होल्डर ने 3 विकेट और क्रुणाल पांड्या ने नाम 2 विकेट लिए।
इससे पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से कप्तान केएल राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उनके अलावा आयुष बडोनी ने अंत में 12 गेंदों पर 19 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की और से वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और शेपर्ड को 2-2 विकेट मिले।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की शानदार जीत के बाद ट्विटर पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। देखें ट्वीट्स-