avesh khan
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने केकेआर के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए।

शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 75 रनों से करारी शिकस्त दी, जिसमें तेज गेंदबाज आवेश खा (Avesh Khan) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। आवेश ने अपने बेहतरीन परफॉरमेंस का श्रेय अपने पिता, टीम के मेंटोर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को दिया। दाएं हाथ के इस गेंदबा ने केकेआर के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए।

25 साल के आवेश खान ने मैच के बाद कहा, “मैं जानता था कि आंद्रे रसेल हार्ड लेंथ पर अच्छा नहीं खेलते हैं और उनके खिलाफ हमारी यही योजना थी। मुझे प्रेरित करने और मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं अपने पिता, गौतम भाई और केएल राहुल का आभारी हूं।” बता दें कि आवेश ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने नितिश राणा, आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय को आउट किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले की बात करें तो एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 29 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं, 177 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 14.3 ओवर में मात्र 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ की टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Leave a comment