बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Amir Khan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा है कि येलो जर्सी और महेंद्र सिंह धोनी (MSD) की कप्तानी में खेलना उनके लिए सम्मान की बात होगी. इसके अलावा उन्होंने सीएसके के फैंस को ढेर सारा प्यार भी दिया है.
सीएसके ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें आमिर खान चेन्नई की टीम के बारे में बात करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “सीएसके के सभी प्रशंसकों को मेरा बहुत सारा प्यार. बहुत-बहुत धन्यवाद. आप लोगों को लगा कि मैं आपकी टीम में हो सकता हूं और यह एक बड़ा सम्मान था. इस सम्मान को पाने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. आपके प्यार के लिए धन्यवाद.”
आमिर खान ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनके बहुत बड़े फैन हैं और जब वे उनसे मिले तो उन्हें वे काफी शांत व्यक्ति लगे. उन्होंने आगे कहा, “येलो जर्सी में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. माही की कप्तानी में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और पहली बार जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा कि यहां एक व्यक्ति है, जो बाहर से शांत है, लेकिन उनके अंदर एक तूफान चल रहा है, जिसे आप नहीं देख सकते हैं.”
यह भी पढ़ें – IPL 2022: अपने संन्यास पर फिर बोले धोनी, जानिए कैप्टन कूल ने क्या कहा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में सीएसकेका प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जहां उन्हें प्ले-ऑफ में पहुंचने से पहले ही बाहर होना पड़ा.