गुरूवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 विकेट से पराजित किया. कोलकाता ने दिल्ली के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद दिल्ली की टीम को यह मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 147 रनों की ज़रुरत थी.
दिल्ली कैपिटल्स की जानिब से स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. आईपीएल में यह कुलदीप का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये डालते हैं मैच की टॉप-10 मीम्स पर.