ipl 2022 most wickets
IPL 2022- टॉप-10 गेंदबाज, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट

भारत (India) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 150 विकेट हासिल करने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं, वे इस उपलब्धि को दर्ज करने वाले छठे भारतीय और टॉप 8 में सिर्फ दूसरे ऑफ स्पिनर. अश्विन ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया, जहां उन्होंने 3 विकेट चटकाए.

अश्विन अब तक 175 मुकाबलों में 152 विकेट हासिल कर चुके हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट चटकाए हैं. इस लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में ड्वेन ब्रावो शीर्ष पर हैं. उन्होंने 159 मैचों में 181 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

देखिए, इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट-

क्रमांकखिलाड़ीमैचविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट
1ड्वेन ब्रावो1591814/2223.868.3817.08
2लसिथ मलिंगा1221705/1319.807.1416.63
3अमित मिश्रा 1541665/1723.987.3619.55
4पीयूष चावला 1651574/1727.397.8820.85
5युजवेंद्र चहल 1221575/4021.177.5516.82
6रविचंद्रन अश्विन1751524/3428.046.9324.28
7भुवनेश्वर कुमार 1391515/1925.057.3120.57
8हरभजन सिंह 1631505/1826.877.0822.77
9सुनील नरेन 1421495/1924.706.6622.24
10जसप्रीत बुमराह1141354/1423.887.4319.29

(आखिरी अपडेट – मैच-39 आरआर बनाम आरसीबी)

Leave a comment