आईपीएल 2022 में प्ले ऑफ की रेस में ये आख़िरी मैच, दोनों टीम बराबर पॉइंट्स में और दोनों किसी न किसी समय प्ले ऑफ खेलने की दावेदार थीं। इस 22 मई के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :
- सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में 152 वां मैच- पिछले 151 मैच में 74 में स्पष्ट जीत, 73 में स्पष्ट हार, 4 टाई- इनमें से 1 जीते और 3 हारे।
- पंजाब किंग्स का आईपीएल में 218 वां मैच- पिछले 217 मैच में से 97 में स्पष्ट जीत, 116 में हार, 4 टाई- इनमें से 3 जीते और 1 हारे। अगर इस मैच को हारे तो आईपीएल में ,मैच हारने की गिनती में दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
- मयंक अग्रवाल को जरूरत है 9 छक्के की- आईपीएल में 100 छक्के के रिकॉर्ड के लिए।
- कगिसो रबाडा को 2 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए।
- मयंक अग्रवाल को 1 कैच की जरूरत है आईपीएल में 50 कैच पूरे करने के लिए।
- मयंक अग्रवाल का 113 वां मैच – आईपीएल में मैच की गिनती में नमन ओझा का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
- केन विलियमसन का हैदराबाद टीम के लिए 77 वां आईपीएल मैच- राशिद खान का रिकॉर्ड पार करेंगे और इस टीम के लिए, सबसे ज्यादा मैच की लिस्ट में नंबर 4 बन जाएंगे।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।