dc vs srh
IPL 2022, मैच 50, DC बनाम SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

आईपीएल 2022 में पॉइंट्स तालिका को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही प्लेऑफ की रेस में हैं। 5 मई के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :

  • सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में 148 वां मैच- पिछले 147 मैच में 73 में स्पष्ट जीत, 70 में स्पष्ट हार, 4 टाई- इनमें से 1 जीते और 3 हारे।
  • दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में 220 वां मैच- पिछले 219 मैच में से 97 में स्पष्ट जीत, 116 में हार, 4 टाई- इनमें से 3 जीते और 1 हारे जबकि 2 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला। आईपीएल में सबसे ज्यादा हार के रिकॉर्ड में वे पहले से टॉप पर हैं।
  • अक्षर पटेल को 1 विकेट की जरूरत है आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए।
  • ऋषभ पंत को 2 डिसमिसल की जरूरत है आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर नमन ओझा के 75 डिसमिसल के रिकॉर्ड से आगे निकलने के लिए- इसी के साथ सबसे ज्यादा डिसमिसल की लिस्ट में नंबर 6 बन जाएंगे।
  • अक्षर पटेल को 1 कैच की जरूरत है आईपीएल में 50 कैच पूरे करने के लिए।
  • ऋषभ पंत का आईपीएल में कप्तान के तौर पर 26 वां मैच- अनिल कुंबले का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
  • ऋषभ पंत को जरूरत है 16 चौके की- आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वीरेंद्र सहवाग के सबसे ज्यादा 266 चौके के रिकॉर्ड को पार करने के लिए।
  • पृथ्वी शॉ को जरूरत है 10 चौके की- आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 200 चौके के रिकॉर्ड के लिए।
  • ऋषभ पंत को 56 रन की जरूरत है टी 20 में 4000 रन पूरे करने के लिए। अगर इसी मैच में ये रिकॉर्ड बना दिया तो 145 पारी में इसे पूरा करेंगे और इस रिकॉर्ड के लिए पारी की गिनती में भारत से चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे (उनसे कम पारी में : सुरेश रैना 143 , विराट कोहली 138 और केएल राहुल 117)।
  • ऋषभ पंत अगर खेले और 0 पर आउट न हुए तो टी 20 क्रिकेट में लगातार 52 वीं पारी खेलेंगे 0 पर आउट हुए बिना- भारतीय बल्लेबाजों में, इस संदर्भ में, मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
  • डेविड वार्नर को 2 छक्के की जरूरत है टी 20 में 400 छक्के पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले 10 वें बल्लेबाज बनेंगे।
  • केन विलियमसन को 2 कैच की जरूरत है- टी 20 में 100 कैच पूरे करने के लिए।

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।

Leave a comment