Ravindra Jadeja
IPL 2022: CSK के हेड कोच ने जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. जडेजा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद कप्तान बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मनीष पांडे (Manish Pandey) को पीछे छोड़ दिया है.

जडेजा 200 मैच खेलने के बाद कप्तान बने हैं. वे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आज अपने करियर का 201वां मुकाबला खेलने उतरे हैं, जबकि मनीष पांडे 153 मैच खेलने के बाद पहली बार आईपीएल टीम के कप्तान नियुक्त किए गए थे. उनके बाद इस मामले में तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड हैं. उन्होंने 137 मैच के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी.

यह भी पढ़ें | IPL 2022: एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ी, रवींद्र जडेजा को मिली टीम की कमान

आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलकर कप्तानी करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

200 मैच- रवींद्र जडेजा

153 मैच- मनीष पांडे

137 मैच- किरोन पोलार्ड

111 मैच- आर अश्विन

107 मैच- संजू सैमसन

103 मैच- भुवनेश्वर कुमार

गौरतलब है कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था. बता दें कि धोनी ने सीएसके के लिए 213 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 130 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है. अब जडेजा पीली जर्सी वाली टीम के तीसरे कप्तान हैं.

Leave a comment