राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी टीम के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि मलिंगा के होने से उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी और वे आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करेंगे.
27 साल के संजू सैमसन ने कहा, “हमने लसिथ मलिंगा और कुमार संगकारा जैसे लोगों को एक्शन में देखा है और उनके द्वारा मैदान पर दिखाए गए प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की है. मलिंगा विशेष रूप से गेंदबाजी को आसान बनाते हैं. अब वे इस टीम में हमारे जैसे युवाओं को उनके खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए यहां हैं.”
इसके अलावा सैमसन ने उम्मीद जताई है कि उनकी टीम इस बार इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब को जीत सकती है, क्योंकि उनके पास एक मजबूत टीम है, जिसमें खेल के हर विभाग में उनके पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं.
जानकारी हो कि राजस्थान रॉयल्स के पास सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल, जैसे कई नामी खिलाड़ी मौजूद हैं. राजस्थान की टीम 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.