KL Rahul
IPL 2022: राहुल ने सबसे तेज छक्कों के मामले में सैमसन सहित तोड़ा रोहित और कोहली का रिकॉर्ड

भारतीय (Indian) टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपर किंग्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. राहुल आईपीएल में सबसे तेज 150 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने संजू सैमसन, विराट कोहली और रोहित शर्मा, जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

एलएसजी के कप्तान ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंदों में 77 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इससे पहले उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम फिलहाल 104 मैचों की 95 पारियों में 154 छक्के हैं. उन्होंने 95 इनिंग में 150 छक्कों के आंकड़े को छू लिया. भारत के लिए आईपीएल में सबसे तेज डेढ़ सौ छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड इससे पहले संजू सैमसन के नाम था. उन्होंने 125 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया था.

वहीं, रोहित शर्मा ने इतने छक्कों तक पहुंचने के लिए 129 पारियां ली थीं, जबकि विराट कोहली ने 132 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

Leave a comment