आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स दोनों ही अपने 5-5 मैच में से 3-3 मैच जीत चुके हैं। तो कौन सी टीम 17 अप्रैल के मैच से अपनी स्थिति और बेहतर करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :
* पंजाब किंग्स का आईपीएल में 210 वां मैच- पिछले 209 मैच में से 94 में स्पष्ट जीत, 111 में हार, 4 टाई- इनमें से 3 जीते और 1 हारे।
* सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में 144 वां मैच- पिछले 143 मैच में 71 में स्पष्ट जीत, 68 में स्पष्ट हार, 4 टाई- इनमें से 1 जीते और 3 हारे।
* दोनों टीम के बीच आईपीएल में 19 वां मैच- पिछले 18 मैच में हैदराबाद 12-6 से आगे।
* दोनों टीम के बीच आईपीएल में मुंबई में पहला मैच।
* शिखर धवन को 19 रन की जरूरत है- आईपीएल में 6000 रन पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनेंगे।
* भुवनेश्वर कुमार को 3 विकेट की जरूरत है आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लिए।
* शिखर धवन को 28 रन की जरूरत है- टी 20 में 9000 रन पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले भारत से सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बनेंगे।
* जॉनी बेयरस्टो को 76 रन की जरूरत है- टी 20 में 4000 रन पूरे करने के लिए।* निकोलस पूरन को 1 छक्के की जरूरत है- टी 20 में 300 छक्के पूरे करने के लिए।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।