cummins ipl 2022
IPL 2022- MI बनाम KKR मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अंतिम दौर के मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें सोमवार को अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा।

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ही टीमें जीत की तरफ देख रही हैं। जहां अब मुंबई इंडियंस की टीम सम्मान बचाने के इरादें से उतरेगी, वहीं केकेआर की नजरें अंतिम मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किसी तरह से प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।

इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से कुछ खिलाड़ियों का आपसी मुकाबला शानदार होने वाला है। इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होने जा रही मुंबई और केकेआर के इस मैच में जाने किन टॉप-5 प्लेयर बैटल पर होंगी नजरे…

रोहित शर्मा बनाम उमेश यादव

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का इस सीजन बल्ला बहुत ही खामोश रहा है। रोहित शर्मा ने पिछले मैच में फॉर्म में वापसी की झलक दिखायी थी। हिटमैन रोहित शर्मा ने पिछले मैच में एक बढ़िया पारी खेल फैंस को उनसे उम्मीदें जगायी हैं। रोहित शर्मा इस फॉर्म को केकेआर के खिलाफ जारी रखने के इरादें से उतरेंगे। केकेआर के खिलाफ शुरुआत में रोहित शर्मा को उमेश यादव का सामना करना होगा। उमेश यादव पिछले मैच में नहीं खेल सके थे, लेकिन इनफॉर्म उमेश यादव का मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना माना जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा और उमेश यादव की भिड़ंत बढ़िया होने वाली है।

श्रेयस अय्यर बनाम डेनियल सैम्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस आईपीएल में बहुत ही निराश किया है। श्रेयस अय्यर इस सीजन की कुछ अच्छी पारियों के अलावा काफी साधारण रहे हैं। उन्होंने कई बार खुद की गलती से भी विकेट गंवाया है। अब केकेआर के लिए मुश्किल वक्त में श्रेयस अय्यर ढाल बनना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ श्रेयस अय्यर एक बढ़िया पारी खेलने की कोशिश करेंगे। श्रेयस अय्यर का इस मैच में डेनियल सैम्स का सामना करना होगा। डेनियल सैम्स फिर से रिदम पकड़ चुके हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर और डेनियल सैम्स का आमना-सामना मजेदार होगा।

सूर्यकुमार यादव बनाम सुनील नरेन

मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से इस सीजन एक से एक शानदार पारी निकली है। वो इस सीजन जिस फॉर्म में दिख रहे हैं, उससे तो उनसे हर मैच में उम्मीद की जा रही है। सूर्यकुमार यादव अगले मैच में केकेआर के खिलाफ इसी चाहत के साथ उतरेंगे। सूर्यकुमार यादव को केकेआर के खिलाफ सुनील नरेन की फिरकी का सामना करना होगा। सुनील नरेन इस सीजन किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में सूर्या के सामने सुनील नरेन को खेलना चुनौती होगा।

आन्द्रे रसेल बनाम जसप्रीत बुमराह

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन में एक ही बात सबसे ज्यादा सुखद रही है, वो है आन्द्रे रसेल की फॉर्म। आन्द्रे रसेल ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया है। रसेल हर मैच में बल्लेबाजी अच्छी जरूर कर रहे हैं, लेकिन फिनिश नहीं कर पा रहे हैं। आन्द्रे रसेल की मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिनिश करने की कोशिश होगी। रसेल को इस मैच में जसप्रीत बुमराह को झेलना होगा। बुमराह इस सीजन फॉर्म में तो नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वो एक खतरनाक गेंदबाज हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में रसेल और बुमराह की टक्कर दिलचस्प होने वाली है।

टिम डेविड बनाम टिम साउदी

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज टिम डेविड को इस सीजन के पहले कुछ मैच में मौका देने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन टिम डेविड ने जब से पिछले कुछ मैचों में मौका मिला है, उसके बाद से लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। टिम डेविड मुंबई की पिछली जीत के नायक साबित हुए थे। सिंगापुर मूल के इस खिलाड़ी से आने वाले मैच में केकेआर के खिलाफ काफी उम्मीदें रहेंगी। केकेआर के खिलाफ टिम डेविड धमाका कर सकते हैं, लेकिन उन्हें यहां पर टिम साउदी का सामना करना होगा। टिम साउदी इस सीजन बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में टिम वर्सेज टिम का मुकाबला बड़ा शानदार होने वाला है।

Leave a comment