बुधवार को मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण के 58वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इस आयोजन स्थल पर खेले गए अंतिम दो मुकाबलों में, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है. यहीं पर डीसी ने सीएसके के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था, जिसमें उन्हें 91 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में छठी बार गोल्डन डक का शिकार बने कोहली, देखिए किन-किन गेंदबाजों ने किया आउट
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, रासी वैन डर डूसैन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, श्रीकर भारत, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया.
संजू सैमसन: “हमें कोई आपत्ति नहीं है (पहले बल्लेबाजी करते हुए), हम यहां अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे. हमारे पास एक बदलाव है. हेट्टी (हेटमेयर) की जगह रासी आए हैं. हम कुछ अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और हम इसे जारी रखना चाहेंगे.”
ऋषभ पंत: “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट सूखा है और बाद में ओस पड़ सकती है. हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. हम सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं. हम बीच के ओवरों में और अधिक पकड़ बना सकते हैं और यह ऐसी चीज है, जिसका हम इंतजार कर रहे हैं. 140-160 के आसपास कुछ भी एक अच्छा योग होगा. हमारे पास दो बदलाव हैं. रिपल पटेल के लिए ललित यादव और खलील अहमद के लिए चेतन सकारिया.”