शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 5 रनों से पराजित कर इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. हालांकि, इससे पहले उन्हें अपने शुरूआती 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था. गुजरात को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 178 रनों की ज़रुरत थी, लेकिन वे पूरे ओवर खेलते हुए 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: अब तक के टॉप परफ़ॉर्मर्स पर एक नज़र, जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप
मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये नज़र डालते हैं इस मैच की टॉप-10 मीम्स पर. देखिए.