lsg vs pbks
आईपीएल 2022 का 42वां मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है।

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 42वां मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पीबीकेएस की टीम में कोई बदलाव नहीं है, जबकि एलएसजी में एक बदलाव हुआ है। टीम में मनीष पांडे की जगह आवेश खान को मौका मिला है।

इस समय केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 8 मुकाबलों में 5 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ छठे पायदान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह

Leave a comment