इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरूवार को खेले गए 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 विकेट से पराजित किया. कोलकाता ने दिल्ली के सामने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद दिल्ली की टीम को यह मैच जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवर में 147 रनों की दरकार थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 और स्टार बल्लेबाज नितीश राणा ने 57 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. इन दोनों के अलावा सिर्फ 23 रन बनाने वाले रिंकू सिंह ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए.
दिल्ली कैपिटल्स की जानिब से स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. आईपीएल में यह कुलदीप का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उनके अलावा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से डेविड वॉर्नर (42), रोवमैन पॉवेल (33*), अक्षर पटेल (24), ललित यादव (22) और मिचेल मार्श (13) ने शानदार पारियां खेलीं. वहीं, कोलकता के लिए उमेश यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए.