आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 41वां मुकाबला गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। डीसी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए दिल्ली की टीम में दो बदलाव हुए हैं। खलील अहमद और सरफ़राज़ ख़ान की जगह चेतन साकरिया और मिचेल मार्श को जगह मिली है, जबकि केकेआर में तीन बदलाव हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बाबा इंद्रजीत, हर्षित राणा को जगह मिली है और शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और सैम बिलिंग्स टीम से बाहर हैं। वहीं, डीसी ने 7 मैच में 3 जीत के साथ 7वें पायदान पर है, जबकि केकेआर 8 मैच में 3 जीत के साथ 8वें स्थान पर है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
एरोन फ़िंच, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रिंकू सिंह, टिम साउदी, उमेश यादव, हर्षित राणा
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन साकरिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, कुलदीप यादव