आईपीएल 2022 में दोनों ही टीम टॉप फार्म में- पॉइंट बराबर। 19 अप्रैल के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आईपीएल में 218 वां मैच- पिछले 217 मैच में से 102 में स्पष्ट जीत, 108 में हार, 3 टाई- इनमें से 2 जीते और 1 हारे, 4 मैच में कोई नतीजा नहीं।
- लखनऊ सुपर जायंट्स का 7 वां आईपीएल मैच- पिछले 6 मैच में से 4 में स्पष्ट जीत और 2 में हार।
- इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में पहला मैच।
- दिनेश कार्तिक अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में, सबसे ज्यादा 13 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बराबर करेंगे।
- केएल राहुल को 6 छक्कों की जरूरत है- आईपीएल में, 150 छक्के पूरे करने के लिए।
- मोहम्मद सिराज को 5 विकेट की जरूरत है- आईपीएल में, बैंगलोर टीम के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए।
- ग्लेन मैक्सवेल को 54 रन की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे करने के लिए।
- केएल राहुल को 23 रन की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने के लिए।
- लखनऊ के एंड्रयू टाई को 16 गेंद फेंकने की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 4 हजार गेंद पूरी करने के लिए।
- विराट कोहली को 2 कैच की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए 100 कैच पूरे करने के लिए। इनमें से आईपीएल में 88 कैच हैं। ये रिकॉर्ड बनाने वाले इस टीम के पहले क्रिकेटर बनेंगे।
मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।