आईपीएल 2022 शुरू होने के समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि मुंबई इंडियंस जैसी टॉप टीम, सीजन के दौरान, एक जीत के लिए तरस रही होगी। उनका इस सीजन का रिकॉर्ड- 7 मैच में सभी हार। नई टीम लखनऊ इससे कहीं बेहतर स्थिति में है। तो 24 अप्रैल के मैच से कौन सी टीम अगले पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :
- मुंबई इंडियंस का 225 वां आईपीएल मैच- पिछले 224 मैच में से 125 में स्पष्ट जीत और 95 में हार, 4 टाई- इनमें से 2 जीते और 2 हारे।
- लखनऊ सुपर जायंट्स का 8 वां आईपीएल मैच- पिछले 7 मैच में से 4 में स्पष्ट जीत और 3 में हार।
- इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में दूसरा मैच- पिछले मैच में लखनऊ की जीत।
- इन दोनों टीम के बीच मुंबई में दूसरा मैच- पिछले मैच में लखनऊ की जीत।
- मनीष पांडे अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में 13 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाएंगे और लिस्ट में नंबर 2 खिलाड़ियों में आ जाएंगे।
- केएल राहुल को 5 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 150 छक्के पूरे करने के लिए।
- कीरोन पोलार्ड को 2 कैच की जरूरत है- आईपीएल में 100 कैच पूरे करने के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे फील्डर बनेंगे। ये सभी कैच मुंबई इंडियंस के लिए होंगे।
- रोहित शर्मा अगर खेले तो आईपीएल कप्तान के तौर पर ये उनका 137 वां मैच होगा- सभी मैच मुंबई इंडियंस के लिए। अगर जीत गए- 75 से ज्यादा मैच जीतने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बनेंगे। अगर हार गए- लिस्ट में गौतम गंभीर (57) को पार कर लेंगे। इससे ज्यादा हार सिर्फ धोनी और कोहली के नाम।
- सूर्य कुमार यादव को 35 रन की जरूरत है आईपीएल में, मुंबई के लिए, 2 हजार रन पूरे करने के लिए।
- जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 114 वां आईपीएल मैच खेलेंगे- एटी रायुडू का रिकॉर्ड बराबर और इस टीम के लिए सबसे ज्यादा आईपीएल मैच की लिस्ट में नंबर 5 बन जाएंगे।
- केएल राहुल को, मुंबई इंडियंस के विरुद्ध, आईपीएल में :
- विराट कोहली (769) को पार करने के लिए 6 रन की जरूरत है।
- एबी डीविलियर्स (785) को पार करने के लिए 22 रन की जरूरत है- ऐसा किया तो लिस्ट में नंबर 3 बन जाएंगे।
- 36 रन की जरूरत है 800 रन पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बनेंगे।
- मुंबई के अनमोलप्रीत सिंह अगर इस मैच में खेले और 0 पर आउट न हुए तो एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे। अब तक टी 20 करियर में 31 पारी खेले हैं और किसी में भी 0 पर आउट नहीं हुए। जो आज तक आईपीएल खेले हैं, उनमें से 30+ पारी के टी 20 करियर में कभी भी 0 पर आउट न होने वालों में, भारतीय बल्लेबाज में, अनमोल से पहले सिर्फ एक नाम है- पुणे वारियर्स के लिए खेले श्रीकांत मुंढे का। आईपीएल खेले विदेशी भी जोड़ लें तो सिर्फ मार्क बाउचर का नाम इनसे ऊपर आता है।
- रोहित शर्मा को 9 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, सबसे ज्यादा छक्के की लिस्ट में, एबी डीविलियर्स (436) को पार करने के लिए।
- केएल राहुल को 7 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, 250 छक्के पूरे करने के लिए।
- मनीष पांडे को 6 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, 200 छक्के पूरे करने के लिए।
- रोहित शर्मा को 3 चौके की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, सबसे ज्यादा चौके की लिस्ट में, ल्यूक राइट (885) को पार करने के लिए।
- क्विंटन डी कॉक को 7 चौके की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, 800 चौके पूरे करने के लिए।
- लखनऊ के एंड्रयू टाई को 16 गेंद फेंकने की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में 4 हजार गेंद पूरी करने के लिए।
- रोहित शर्मा अगर खेले तो टी 20 कप्तान के तौर पर ये उनका 170 वां मैच होगा- सभी मैच टीम इंडिया/मुंबई इंडियंस के लिए। सबसे ज्यादा टी 20 मैच में कप्तान की लिस्ट में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड बराबर कर लेंगे। इससे ज्यादा मैच सिर्फ धोनी, सैमी और कोहली के नाम।
- रोहित शर्मा को 2 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस के लिए, 200 छक्के पूरे करने के लिए- लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ पोलार्ड का नाम। मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।