पुणे में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मैच में मंगलवार को गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 62 रनों से हरा दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में महज 82 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई.
गुजरात की तरफ से स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्होंने 49 गेंदों में 63* रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े. इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस इस सीजन के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: GT ने LSG को 62 रनों से हराया, शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी
गुजरात की इस शानदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने अंदाज़ में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये इस मैच की टॉप ट्रेंडिंग मीम्स पर नज़र डालते हैं. देखिए.