srh vs kkr ipl 2022
IPL 2022- KKR बनाम SRH मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद उन टीम में से हैं जिनके नाम 4 पॉइंट, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स उन टीम में से जिनके नाम 6 पॉइंट। सीजन में मुकाबला अब उस मुकाम की तरफ बढ़ रहा है जहां से टीमों की सीजन में स्थिति साफ़ दिखाई देने लगेगी। तो कौन सी टीम 15 अप्रैल के मैच से अपनी स्थिति और बेहतर करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :

  • सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल में 143 वां मैच- पिछले 142 मैच में 70 में स्पष्ट जीत, 68 में स्पष्ट हार, 4 टाई- इनमें से 1 जीते और 3 हारे।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल में 215 वां मैच- पिछले 214 मैच में से 110 में स्पष्ट जीत, 100 में हार, 4 टाई- इनमें से 1 जीते और 3 हारे।
  • दोनों टीम के बीच आईपीएल में 22 वां मैच- पिछले 21 मैच में कोलकाता 14-7 से आगे।
  • दोनों टीम के बीच आईपीएल में मुंबई में पहला मैच।
  • केन विलियमसन को 8 रन की जरूरत है- आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए। उनके ये सभी रन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हैं। इस टीम के लिए ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बनेंगे।
  • नितीश राणा को 111 रन की जरूरत है- आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए।
  • सुनील नरेन अगर खेले और 0 पर आउट हो गए तो ये उनके टी 20 करियर का 31 वां 0 होगा और वे टी 20 में सबसे ज्यादा 0 के रिकॉर्ड में टॉप पर आ जाएंगे।
  • नितीश राणा को 5 छक्के की जरूरत है- आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने के लिए।
  • सुनील नरेन अगर 0 पर आउट हुए तो आईपीएल में क़म से कम 10 बार 0 पर आउट होने वालों के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
  • सुनील नरेन को 3 विकेट की जरूरत है आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लिए। साथ ही वे आईपीएल में कोलकाता टीम के लिए 150 विकेट का रिकॉर्ड भी बनाएंगे।
  • भुवनेश्वर कुमार को 4 विकेट की जरूरत है आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने के लिए।
  • सुनील नरेन को 30 रन की जरूरत है आईपीएल में, कोलकाता टीम के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए। ऐसा कर पाए तो आईपीएल में कोलकाता टीम के लिए 1000 रन और 100 विकेट का डबल भी बना देंगे। अगर कुल टी 20 क्रिकेट की बात करें तो ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 29 रन की जरूरत है।
  • सैम बिलिंग्स अगर खेले और 0 पर आउट न हुए तो टी 20 क्रिकेट में लगातार 59 वीं पारी खेलेंगे 0 पर आउट हुए बिना।
  • इसी रिकॉर्ड में वेंकटेश अय्यर अपनी लगातार 57 वीं पारी खेलेंगे।
  • निकोलस पूरन को 1 छक्के की जरूरत है- टी 20 में 300 छक्के पूरे करने के लिए।
  • सुनील नरेन को 4+ विकेट की जरूरत है- टी 20 में 14 वीं बार 4+ विकेट का रिकॉर्ड दर्ज़ करने के लिए। तब वे शाकिब अल हसन के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। सिर्फ मलिंगा का नाम उनके ऊपर है।
  • आंद्रे रसेल 274 ऐसे विकेट ले चुके हैं टी 20 क्रिकेट में जिसमें बल्लेबाज कैच आउट हुआ। इनसे ऊपर सिर्फ ड्वेन ब्रावो का नाम है।

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।

Leave a comment