इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसके बाद डीसी ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं और कोलकाता को 216 रनों का विशाल टारगेट दिया है।
दिल्ली टीम की तरफ से सलामी जोड़ी पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दिलाई और उसके बाद अंत में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाजी की। डीसी की तरफ से पृथ्वी शॉ (51), डेविड वॉर्नर (61), कप्तान ऋषभ पंत (22), शार्दुल ठाकुर (29*) और अक्षर पटेल (22*) रनों की शानदार पारियां खेलीं। केकेआर की और से सुनील नरेन ने 2 विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।