Jos Buttler
IPL 2022: जोस बटलर ने हासिल की ऑरेंज कैप, जानिए इस सीजन उन्होंने कितने रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) 2022 में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड (England) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बनाए हैं. उन्होंने 17 मुकाबलों की 17 पारियों में 50 से ज्यादा के औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 853 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं. दाएं हाथ के इस बैटर का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 116 रन रहा है.

उनके बाद इस लिस्ट में भारत (India) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) हैं. उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 51.33 के औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बटोरे हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 103* रन नाबाद रहा है.

यह भी पढ़ें – बटलर के पास है ऑरेंज कैप तो चहल ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, देखिए टॉप परफ़ॉर्मर्स की लिस्ट

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

क्रमांकखिलाडी मैच पारी रन उच्चतमऔसतस्ट्राइक रेट 10050चौके छक्के
1जोस बटलर 171786311657.53149.05448345
2केएल राहुल 1515616103*51.33135.38244530
3क्विंटन डी कॉक1515508140*36.29148.97134723
4हार्दिक पांड्या 151548787*44.27131.26044912
5शुभमन गिल 16164839634.50132.32045111

Leave a comment