आईपीएल 2022 में मुंबई न सिर्फ रेस से बाहर, उन्हें तो सबसे पहले मैच जीतने की पहेली को सुलझाना है। गुजरात टाइटन्स टीम का प्ले ऑफ में खेलना लगभग तय है। हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम को अपना जलवा दिखाने के लिए बेताब होंगे। 6 मई के मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है, देखते हैं :
- मुंबई इंडियंस का 227 वां आईपीएल मैच- पिछले 226 मैच में से 126 में स्पष्ट जीत और 96 में हार, 4 टाई- इनमें से 2 जीते और 2 हारे।
- गुजरात टाइटन्स का 11 वां आईपीएल मैच- पिछले 10 मैच में से 9 में स्पष्ट जीत और 2 में स्पष्ट हार।
- रोहित शर्मा अगर 0 पर आउट हुए तो 15 बार 0 पर आउट होने का नया आईपीएल रिकॉर्ड बनाएंगे।
- ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर 3 डिसमिसल की जरूरत है- आईपीएल में 90 डिसमिसल पूरे करने के लिए। आईपीएल में ,इस गिनती पर पहुंचने वाले सिर्फ चौथे विकेटकीपर बनेंगे।
- कीरोन पोलार्ड को 1 कैच की जरूरत है- आईपीएल में 100 से ज्यादा कैच के रिकॉर्ड के लिए। ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे फील्डर बनेंगे- सुरेश रैना (109) टॉप पर हैं। ये सभी कैच मुंबई इंडियंस के लिए।
- रोहित शर्मा अगर खेले तो आईपीएल कप्तान के तौर पर ये उनका 139 वां मैच होगा- सभी मैच मुंबई इंडियंस के लिए। विराट कोहली के 140 मैच में कप्तान के रिकॉर्ड के बिलकुल करीब।
- मुंबई के अनमोलप्रीत सिंह अगर इस मैच में खेले और 0 पर आउट न हुए तो एक बड़ा अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे। अब तक टी 20 करियर में 31 पारी खेले हैं और किसी में भी 0 पर आउट नहीं हुए। जो आज तक आईपीएल खेले हैं, उनमें से 30+ पारी के टी 20 करियर में कभी भी 0 पर आउट न होने वालों में, भारतीय बल्लेबाज में, अनमोल से पहले सिर्फ एक नाम है- पुणे वारियर्स के लिए खेले श्रीकांत मुंढे का। आईपीएल खेले विदेशी भी जोड़ लें तो सिर्फ मार्क बाउचर का नाम इनसे ऊपर आता है।
- कीरोन पोलार्ड को 147 रन की जरूरत है- टी 20 में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड में नंबर 2 शोएब मलिक (11698) को पीछे छोड़ने के लिए।
- रोहित शर्मा को 8 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, सबसे ज्यादा छक्के की लिस्ट में, एबी डीविलियर्स (436) को पार करने के लिए।
- रोहित शर्मा को 12 चौके की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, 900 चौके पूरे करने के लिए।
- राहुल तेवतिया ने अगर बल्लेबाजी की तो 77 वीं पारी खेलेंगे और इसमें 0 पर आउट न हुए तो उनका 0/पारी का रिकॉर्ड 77 हो जाएगा- पारी की गिनती के हिसाब से सिर्फ 4 खिलाड़ियों का, इस संदर्भ में, टी 20 में 0 का रिकॉर्ड उनसे बेहतर है।
- रोहित शर्मा अगर खेले तो टी 20 कप्तान के तौर पर ये उनका 172 वां मैच होगा- सभी मैच टीम इंडिया/मुंबई इंडियंस के लिए। इससे ज्यादा मैच सिर्फ धोनी, सैमी और कोहली के नाम।
- रोहित शर्मा को 1 छक्के की जरूरत है टी 20 क्रिकेट में, मुंबई इंडियंस के लिए, 200 छक्के पूरे करने के लिए- लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ पोलार्ड का नाम। मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।