Virat Kohli
'जब तक है दम तब तक खेलता रहूंगा, जिस दिन मेरी ड्राइव चली जाएगी इस गेम को छोड़ दूंगा'

भारतीय (Indian) टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा समय में क्रिकेट कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने खराब लय में चल रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश का मानना है कि अगर कोहली को क्रिकेट से ब्रेक दिया गया तो बिना खेले वे रन कैसे बनाएंगे. आकाश के मुताबिक, विराट को क्रिकेट से आराम नहीं मिलना चाहिए.

44 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, “अगर वह (कोहली) खेलना बंद कर देंगे तो रन कैसे बनाएंगे? एक लड़ाई जीतने के लिए आपको इसे बीच में लड़ना होगा. आपको गिरना, उठना और फिर से दौड़ना है. छह महीने का कोविड ब्रेक था. क्या कुछ बदला? मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि उन्हें खेलते रहना चाहिए.”

बता दें कि कोहली के लिए आईपीएल 2022 अब तक बेहद खराब रहा है. उन्होंने 9 पारियों में केवल 128 रन ही बनाए हैं. विराट के आखिरी 5 स्कोर पर नज़र डालें तो दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 9, 0, 0, 12 और 1 रन बनाए हैं. 33 साल के कोहली अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार आलोचकों का शिकार बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें | IPL 2022: BCCI ने प्ले-ऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम किया जारी, अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. उन्होंने अपने आखिरी शतक के बाद 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 और 38 आईपीएल मैच खेल लिए हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी सैकड़ा नहीं निकल पाया है. हालांकि, उन्होंने कई अर्धशतक जड़े, लेकिन वे उन पारियों को तीन अंकों में परिवर्तित नहीं कर पाए हैं.

Leave a comment