भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि इस बार नई टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतेगी. उन्होंने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाएगी. शास्त्री ने बैंगलोर की टीम को खुलकर समर्थन दिया है.
59 साल के रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि हम इस सीजन में एक नया चैंपियन देखेंगे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस आईपीएल में सही दिशा में है और वे निश्चित रूप से प्लेऑफ में जगह बनाने जा रहे है.”
उन्होंने आगे कहा, “जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वह और अच्छे होते जा रहे हैं. वे एक अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वे हर खेल के साथ बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं.”
बता दें कि मौजूदा आईपीएल में सीजन में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अब तक (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच तक) 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा है. यह टीम अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है.