pant williamson
IPL 2022- DC बनाम SRH मैच की टॉप-5 प्लेयर बैटल

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन का सफर आगे बढ़ता जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन में अब रोचक दौर शुरू हो चुका है। जहां अब गुरुवार को 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों की नजरें जीत पर होंगी।

मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक रोचक जंग की उम्मीद की जा रही है। जहां सनराइजर्स हैदराबाद जीत से अंतिम चार में मजबूत स्थान करना चाहेगी, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में अपना स्थान सुधारना चाहेगी।

इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। दिल्ली-हैदराबाद मैच में दोनों ही टीमों के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी आपसी जंग काफी दिलचस्प होगी। आईए देखते हैं इस मैच में किन टॉप-5 प्लेयर बैटल पर होंगी खास नजरें।

डेविड वॉर्नर बनाम मार्को यानसेन

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सीजन में जब से आए हैं, तब से छाए हुए हैं। डेविड वॉर्नर इस सीजन बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। वॉर्नर के बल्ले से इस सीजन में एक से एक बढ़िया शुरुआत हो रही है। वॉर्नर अब इसी फॉर्म को बरकरार रखने के लिए अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो वॉर्नर अपने पिछले साल के व्यवहार का बदला लेना चाहेंगे। वॉर्नर की नजरें तो इस पर रहेंगी, लेकिन सनराइजर्स के पास मार्को यानसेन हैं। मार्को यानसेन भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में वॉर्नर-यानसेन की टक्कर बहुत ही देखने लायक होगी।

अभिषेक शर्मा बनाम मुस्तफीजुर रहमान

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जो दांव खेला है, उसमें अब तक जबरदस्त कामयाबी मिली है। अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। अभिषेक शर्मा से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा को शुरुआत में तेज गेंदबाज मुस्तफीजुर रहमान से सामना करना होगा। मुस्तफीजुर रहमान इस सीजन में बहुत ही कामयाब साबित हो रहे हैं। इसी कारण से अभिषेक और मुस्तफीजुर रहमान का मुकाबला दिलचस्प होगा।

ऋषभ पंत बनाम उमरान मलिक

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन में अब तक बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऋषभ पंत वैसे तो इस सीजन में कई बार शानदार शुरुआत करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकल पा रही है। ऋषभ पंत से दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ी पारी की बहुत ही जरूरत है। वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा करना चाहेंगे। ऋषभ पंत को सनराइजर्स के खिलाफ स्पीड स्टार उमरान मलिक का सामना करना होगा। उमरान मलिक इस सीजन की सनसनी साबित हो रहे हैं। ऐसे में पंत और उमरान का मुकाबला मजेदार होने की संभावना है।

निकोलस पूरन बनाम कुलदीप यादव

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन की भूमिका काफी ज्यादा मायने रखती है। निकोलस पूरन इस सीजन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो मध्यक्रम में आकर तेजी के साथ रन बना रहे हैं। पूरन की इस शानदार बल्लेबाजी को देख उनसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी काफी उम्मीदें लगी हुई हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव से चौकन्ना रहना होगा। कुलदीप यादव इस सीजन खूब छाए हुए हैं। कुलदीप की गेंदबाजी को देख पूरन के साथ एक अच्छा कॉन्टेस्ट होने वाला है।

रोवमैन पॉवेल बनाम टी नटराजन

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में मध्यक्रम की बात करें तो वहां रोवमैन पॉवेल हैं। वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल शुरुआती कुछ मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रोवमैन पॉवेल ने पिछले कुछ मैचों से तूफानी फॉर्म दिखायी है। पॉवेल किसी भी तरह के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जबरदस्त शॉट्स लगाते हैं। पॉवेल ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी करने उतरेंगे। यहां उन्हें स्लॉग ओवर स्पेशलिस्ट टी नटराजन से खेलना होगा। टी नटराजन इस सीजन बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में पॉवेल और नटराजन का आमना-सामना मजेदार होगा।

Leave a comment