रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में चेन्नई की तरफ से रॉबिन, रायडू, ब्रावो और तीक्षणा नहीं खेल रहे हैं।
जीटी की टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। गुजरात टाइटंस अंक तालिका में 12 मुकाबलों में 9 जीत के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं तो वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई की टीम 12 मैचों में 4 जीत के साथ 9वें स्थान पर है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मिचेल सैंटनर, मोईन अली, एन जगदीशन, शिवम दुबे, एमएस धोनी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 इस प्रकार है:
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मैथ्यू वैड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया,अल्जारी ज़ोसेफ़, राशिद ख़ान, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर, यश दयाल