nz crictoday
'भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ उतरेंगे'

भारत के खिलाफ गुरूवार से शुरू होने वाली दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वे कानपुर टेस्ट में तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकते हैं, क्योंकि यहां की पिचें फिरकी वाले गेंदबाजों को मदद देने वाली होती हैं.

गैरी स्टीड ने कहा, “चार तेज गेंदबाजों और एक कामचलाऊ स्पिनर के साथ खेलने का हमारा पारंपरिक तरीका यहां सफल नहीं हो सकता है. आप इस मैच में तीन स्पिनरों को खेलते हुए भी देख सकते हैं. इसके मामले पर फैसला पिच का मुआयना करने के बाद होगा.”

उन्होंने आगे कहा, “आपको इसका कारण पता करना होगा कि टीमें यहां अक्सर आती हैं, लेकिन जीत नहीं पाती. इससे पता चलता है कि यहां चुनौती कितनी बड़ी है. भारत के खिलाफ यहां खेलना हर किसी टीम के लिए बेहद कठिन होता है.”

यह भी पढ़ें | ब्रैंडन मैकुलम ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की हार की असली वजह बताई

गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में 3-0 से पराजित किया. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी, जबकि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच की भूमिका में नजर आए. अब मेजबानों का अगला लक्ष्य टेस्ट सीरीज को जीतना है.

Leave a comment