smirti mandhana
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट मैच में मंधाना ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ क्वींसलैंड के ओवल में खेले जा रहे एकमात्र ऐतिहासिक दिन रात्री टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने शानदार शतक ठोंका. उन्होंने पहली पारी में 216 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों की पारी खेली, जिसमें स्मृति ने 22 चौके और 1 छक्का लगाया. अब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे गुलाबी गेंद को तीन महीनों से अपने किट बैग में साथ लेकर घूम रही थीं, क्योंकि वे पिंक बॉल को देखना और समझना चाहती थीं.

उन्होंने कहा, “गुलाबी गेंद से हमने सिर्फ दो नेट सेशन खेले थे. मैं हंड्रेड (इंग्लैंड में) से आ रही थी, इसलिए मुझे गुलाबी गेंद से खेलने के लिए वास्तव में ज्यादा समय नहीं मिला, लेकिन हंड्रेड के दौरान, मैंने सिर्फ एक गुलाबी कूकाबुरा गेंद का आदेश दिया, जो मुझे अपने कमरे में रखनी थी, क्योंकि मुझे पता था कि वहां हम एक टेस्ट मैच खेलने के लिए जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ें | WTC फाइनल में तबाही मचाने वाले कीवी ऑलराउंडर को सचिन ने बताया भविष्य का महान खिलाड़ी

स्मृति ने आगे कहा, “मैंने वास्तव में बल्लेबाजी नहीं की है, मैंने सिर्फ दो सत्रों के लिए बल्लेबाजी की, लेकिन गुलाबी गेंद मेरे किट बैग में पिछले ढाई-तीन महीने से थी. गुलाबी गेंद, इसलिए साथ रखी ताकि मैं सिर्फ गेंद को देख सकूं और समझ सकूं.”

गौरतलब है कि कंगारुओं के खिलाफ शानदार शतक ठोंकने के बाद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने स्मृति मंधाना की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “क्रिकेट में शतक हमेशा खास होता है, टेस्ट का पहला शतक तो और भी खास होता है और जब ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से आप ऐतिहासिक पिंक-बॉल टेस्ट में पहली बार ऐसा करते हैं तो फिर शब्दों में आपकी तारीफ नहीं की जा सकती.”

Leave a comment