kapil kohli crictoday
आज की टॉप-5 ख़बरें.

“टी20 प्रारूप में ख़त्म नहीं हुए हैं पंत, वे IPL 2021 के दूसरे राउंड में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे”

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अच्छी लय में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने 8 मुकाबलों की 8 पारियों में 35.50 के औसत और 134.28 के स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए थे. पंत ने 2 अर्शातक भी जड़े. इसके अलावा उन्होंने 25 चौके और 4 छक्के भी जमाए. आईपीएल के 14वें संस्करण के दूसरे राउंड की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच से होगी.

“रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट की फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रखना चाहिए”

टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा को दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है. रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक ठोंकने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं. इतना ही नहीं, वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (264 रन) का रिकॉर्ड भी है. यहां तक कि रोहित टी20 अंतर्राष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक (35 गेंदों में) ठोंकने वाले बल्लेबाज भी हैं. रोहित आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब (5 बार) जीतने वाले कप्तान भी हैं. क्रिकेट के प्रचंड पंडित भी इस धाकड़ बल्लेबाज की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं.

गंभीर ने बताया, कौन सा बल्लेबाज बुमराह की गेंदबाजी की बुरी तरह से लगा सकता है कुटाई?

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदों की बुरी तरह से पिटाई लगा सकता है. गंभीर ने कहा है कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स बुमराह की गेंदबाजी पर हावी हो सकते हैं.

विराट कोहली अगर रंग में आ गए तो वे तिहरा शतक बनाकर ही दम लेंगे – कपिल देव

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली लगभग पिछले दो सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. इस बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कोहली का खुलकर समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि अगर कोहली एक बार रंग में आ गए तो वे तिहरा शतक ठोंककर ही दम लेंगे. साथ ही पूर्व कप्तान ने उम्मीद जताई कि कोहली जल्द ही अपने बल्ले से कई कीर्तिमानों की झड़ी लगाएंगे.

ENG v IND: शार्दुल ठाकुर ने कैसे किया अपनी बल्लेबाजी में सुधार? खुद किया खुलासा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े और 3 विकेट चटकाए. मेहमानों ने इस मैच को 157 रनों से जीता था. मालूम हो कि टीम इंडिया पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे थी, लेकिन भारतीय खेमे में कोरोना की एंट्री के बाद पांचवें टेस्ट को रद्द कर दिया गया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब बताया है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में कैसे सुधार किया.

Leave a comment