ind vs pak crictoday
टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तानी की टीमें 24 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबले में एक दूसरे के आपने-सामने होंगी.

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तानी की टीमें 24 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबले में एक दूसरे के आपने-सामने होंगी. इससे पहले दिग्गजों में यह बहस जारी है कि इस मैच में कौन सी टीम जीत हासिल करेगी. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को जोर लगाए बिना ही हरा देगी.

आकिब ने कहा, “भारत को (जीतने के लिए) अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भी जरूरत नहीं है. वो सामान्य तरीके से और अपनी ताकत के हिसाब से भी खेलेंगे और तब भी पाकिस्तान को हरा देंगे, लेकिन अगर पाकिस्तान को जीतना है, तो उस दिन उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट से भी बेहतर खेलना होगा, इसलिए फिलहाल वे (भारत) फेवरेट हैं.”

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड की बी टीम से पाकिस्तान हार गया और आप भारत को हराने की बातें करते हैं- कनेरिया

उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, भारत पाकिस्तान पर जीत के लिए फेवरिट है, लेकिन उस दिन हालात अलग भी हो सकते हैं. अगर पाकिस्तान को जीतना है, तो उन्हें अपने स्क्वॉड में कुछ बदलाव करने होंगे. मसलन, फखर ज़मन को जरूर शामिल किया जाना चाहिए, क्योंकि कुछ खिलाड़ी खास टीमों के खिलाफ हमेशा अच्छा परफॉर्म करते हैं.”

अगर दोनों देशों के टी20 अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 6 में जीत दर्ज की है तो वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ एक ही मैच में जीत का स्वाद चखा है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा है.

Leave a comment