morgan kane crictoday
T20 World Cup 2021: सुपर-12 के टॉप-5 कप्तान कौन से हैं?

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आज पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

टी20 आई में हेड टू हेड (आमने-सामने): इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 13 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड ने सात जीते हैं (एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकल पाया). वहीं, टी20 विश्व कप में, पांच मुकाबलों में से इंग्लैंड ने तीन और न्यूजीलैंड ने दो में जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021: भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर समाप्त किया अपना सफ़र

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

इंग्लैंड – जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, मोइन अली, ओइन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड और आदिल रशीद.

न्यूजीलैंड – मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट.

Leave a comment