aus v ban crictoday
T20 World Cup 2021: टॉप-5 गेंदबाज, जिन्होंने सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आज सुपर-12 चरण के ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं. यह मैच दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद बांग्लादेश की टीम महज 73 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 74 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने 6.2 ओवर में हासिल कर लिया.

मैच का परिणाम 8 ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया.

कंगारुओं के लिए स्टार स्पिनर एडम जैम्पा ने 19 रन देकर 5 विकट चटकाए, जबकि बल्लेबाजी में कप्तान एरोन फिंच ने 20 गेंदों में 40 रनों की तेजतर्रार पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

दोनों टीम्स की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुशफ़िकुर रहीम, महमुदउल्लाह (कप्तान), आफ़िफ़ हुसैन, महेदी हसन, शमीम हुसैन, शोर्फुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद

Leave a comment