kl rahul
IPL 2022: PBKS केएल राहुल को क्यों नहीं कर पाई रिटेन? बड़ी वजह आई सामने

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने पंजाब किंग्स टीम से अलग होने का फैसला किया. हालांकि, फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करना चाहती थी, लेकिन राहुल ने आगे बढ़ने का निर्णय लिया. ऐसे में पंजाब की टीम के कोच अनिल कुंबले ने केएल राहुल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

उन्होंने कहा, “जाहिर है कि हम उन्हें (केएल राहुल) को रिटेन करना चाहते थे. इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना, लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया. हम इसका सम्मान करते हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है.”

यह भी पढ़ें | IPL 2022: अपने संन्यास पर फिर बोले धोनी, जानिए कैप्टन कूल ने क्या कहा?

हाल ही में यह भी खबरें सामने आई थी कि केएल राहुल आईपीएल के 15वें संस्करण में लखनऊ टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इसके अलावा अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया ने हाल ही में कहा था कि जब अगर किसी खिलाड़ी ने टीम को छोड़ने का मन बना लिया है तो हम इसमें क्या ही कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि पंजाब की टीम एक खिलाड़ी के भरोसे नहीं है.

उल्लेखनीय है कि सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्‍ट का ऐलान कर दिया है. सभी आईपीएल फ्रेंचाइजीस को 30 नवंबर तक अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को देनी थी.

Leave a comment