MS Dhoni
धोनी आईपीएल के मौजूदा संस्करण में बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.

टीम इंडिया को आईसीसी का हर एक खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. हालांकि, उन्होंने आईपीएल में खेलते रहने का फैसला बरकरार रखा. धोनी आईपीएल के मौजूदा संस्करण में बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी के खराब प्रदर्शन का कारण बताया है.

उन्होंने कहा, “धोनी को इस तरह बल्लेबाजी करते देखना बहुत निराशाजनक है. तेज गेंदबाजों के खिलाफ आउट हो जाएं तो समझ में आता है, लेकिन धोनी गुगली नहीं पढ़ पा रहे हैं. यह बार-बार हुआ है. ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है. वह वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ भी गुगली को पढ़ नहीं पाए और आउट हो गए.”

यह भी पढ़ें | IPL से संन्यास पर बोले धोनी, जानिए कब और कहां खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला?

पठान ने आगे कहा, “इससे ​​पहले भी देखा गया है, जब गेंद स्टंप्स पर आ रही हो और उन्हें हाथ छुड़ाने का मौका नहीं मिल रहा हो तो दिक्कत होती है. यहां फिर से गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से आ रही थी. उसे अंदर का किनारा मिला, ऐसा तब होता है जब आप नीचे के हाथ का बहुत उपयोग करते हैं.” मालूम हो कि गुरूवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी वे सस्ते में आउट हो गए. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए. माही को रवि बिश्नोई ने बोल्ड कर अपना शिकार बनाया.

इसके अलावा उन्हें टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी एक अहम सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर धोनी को विरोधी टीमों के लिए खतरा बनना है, तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम बदलने की जरूरत है. बता दें कि धोनी के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और यही पीली जर्सी वाली टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है.

Leave a comment