dhawan ipl 2021 crictoday
IPL 2021: धवन ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, SRH के खिलाफ जड़ा 'पंच'

बुधवार को आईपीएल 2021 के दूसरे राउंड के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित किया. इस दौरान धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी टीम की जीत में 42 रनों का योगदान दिया. इतना ही नहीं, धवन आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बटोरने के मामले में पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 9 मुकाबलों की 9 पारियों में 422 रन बनाए हैं. इस दौरान गब्बर ने 49 चौके और 9 छक्के भी जड़े हैं. धवन के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 92 रन रहा है.

यह भी पढ़ें | IPL 2021: नोर्खिया ने फेंकी इस सीजन की सबसे तेज गेंद, स्पीड देख हैरान हुए फैंस

धवन ने आईपीएल में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, देखिए:

  1. शिखर धवन आईपीएल के लगातार 6 सीजंस में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2016 से इस संस्करण तक यह कारनामा किया है. उनसे पहले सुरेश रैना (7 साल – 2008 से 2014 तक) और डेविड वॉर्नर भी (7 साल – 2013 से 2020 तक) यह कारनामा कर चुके हैं.

2. धवन एक आईपीएल सीजन में आठवीं बार 400 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 9 बार यह कारनामा किया है.

3. गब्बर दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में सर्वाधिक रन बटोरने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 31 के औसत और 129 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बनाए हैं.

4. धवन आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक पारी में सर्वाधिक बार टॉप स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 4 बार ऐसा किया है.

5. शिखर आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बटोरने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 5619 रन बटोरे हैं. इस मामले में शीर्ष पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 6081 रन बनाए हैं.

Leave a comment